मेरे पास कौन कौनसी कंपनी के शेयर है और क्यों? Stocks of my portfolio

In this post you will know about my portfolio stocks. These are best companies with very good growth. शेयर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी के ही खरीदने चाहिए, खुद से कंपनी का analysis करे और तभी उसके शेयर ख़रीदे. कभी भी टिप पर शेयर न ख़रीदे क्यूंकि इससे आप उसको गिरावट में होल्ड नहीं कर पाओगे और सारे पैसे गंवा दोंगे. इसलिए हमेशा अच्छी कंपनी में ही ऐसे इन्वेस्ट करे

मेरे पास कौन कौनसी कंपनी के शेयर है और क्यों? Stocks of my portfolio

सबसे पहले मै बता दूँ की मै किसी भी कंपनी के शेयर को काफी रिसर्च के बाद ही खरीदता हूँ, और फिर उसको कभी नहीं बेचता. मै कभी भी सिर्फ किसी के कहने से किसी कंपनी को Buy Sell नहीं करता. और जो सो कॉल्ड ब्रोकर हाउस किसी शेयर के लिए Buy या sell कॉल देते है मै उनको पागल समझता हूँ और एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देता हूँ

जैसे आजकल CLSA ने Jubilant Foodwork के लिए sell कॉल दिया हुआ है, ये लोग किसी को पैसे नहीं कमाने देते सिर्फ buy sell कराते रहते है

अब मुद्दे पर आते है की मैने कौन कौन से शेयर लिए हुए है और क्यों? किसी भी कंपनी के फंडामेंटल screener.in पर देख सकते है

1.Jubilant Foodworks: Dominos पिज़्ज़ा मुझे बहुत पसंद है. भारत नेपाल और बांग्लादेश में जितने भी Dominos के स्टोर है वोह सब इसी कंपनी के अंडर में आते है. ये एक मात्र फ़ूड कंपनी है जो प्रॉफिट कमा रही है बाकि सब फ़ूड कंपनी जैसे KFC, McDonald's ये लोस मेकिंग कंपनी है

2.Burger King: इस कंपनी की ग्रोथ बहुत तेज़ है और आप इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट तेज़ी से बढ़ता हुआ देख सकते है, जल्दी ही ये नेट profitable हो जाएगी. स्टॉक मार्किट में ये आपको RBA के नाम से मिलेगी

3.Deepak Nitrite: केमिकल इंडस्ट्री का तेज़ी से ग्रोथ दिखाने वाला सितारा. जितनी भी केमिकल कंपनी है उनमे सबसे कम PE इसका है और सबसे अच्छा ROCE ROE इसी कंपनी का है

4.Tatva Chintan: केमिकल इंडस्ट्री का तेज़ी से ग्रो होता हुआ स्माल कैप. 

5.HCL Tech: टेक्नोलॉजी सेक्टर का काला घोडा बोलते है इसको. सबसे अच्छी वैल्यूएशन पर लार्जकैप कंपनी.

6.LTI: टेक्नोलॉजी सेक्टर का तेज़ी से बढ़ता हुआ मिडकैप. इसकी ग्रोथ काफी अच्छी है और L&T का मज़बूत ब्रांड है

7.Tanla Platform: Technology सेक्टर का स्मालकैप. world’s largest CPaaS players.

8.Nestle India: FMCG इंडस्ट्री का मोनोपोली. इसके अक्सर प्रोडक्ट अपनी केटेगरी में लीडर है. जैसे Maggi

9.Pidilite Industries: कोई नहीं दूर दूर तक इसके. असली मोनोपोली. Favicol ब्रांड तो यूज़ किया ही होगा आपने

10.Berger Paint: ये पेंट इंडस्ट्री में दूसरे नंबर की कंपनी है और इसकी ग्रोथ asian पेंट से ज्यादा है.

11.Divi's Lab: फार्मा इंडस्ट्री में APIs लीडर है ये. ग्रोथ बहुत अच्छी है

12.Adani Wilmar: ये तो मेरे पैसे डबल कर चुका है. फार्च्यून ब्रांड तो आपने देखा ही होगा. शानदार ग्रोथ है और अब FMCG में पांव पसार रहा है

13.Lux Industries: इसके प्रोडक्ट तो पक्का आपने यूज़ किये होंगे, one of the largest players in the hosiery business, बहुत शानदार ग्रोथ

14.DMart: रिटेल में एकमात्र profitable कंपनी, शानदार ग्रोथ. इसकी खास बात ये है की ये किराये पर नहीं लेते स्टोर की जगह बल्कि खरीद लेते है पहले ही.

15.VBL: दुनिया में PepsiCo की सबसे बड़ी frenchise इसके पास है. Pepsi, Seven-up, Mirinda Orange, Mountain Dew, Tropicana Juices ये सब इसके अंडर आते है कई देशो में

16.Polycab India: cables and wires में लीडर है ये. और अब FMEG में भी आ गया है, बहुत शानदार फ्यूचर है इसका

17.Relaxo: largest footwear manufacturing company in India, जबतक इन्सान रहेंगे वोह जूते चप्पल पहनते रहेंगे, ये एक मात्र कंपनी है जो पूरा खुद manufacture करती है

18.Astral: पाइप सेक्टर का लीडर, अब ये और भी दूसरे प्रोडक्ट में एंट्री मार चुका है, शानदार ग्रोथ

तो ये है मेरे 18 बेस्ट स्टॉक. और फिर बता दूँ, 10 20% ऊपर नीचे जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे कंपनी पर भरोसा है और इन सब कंपनी में अभी मैं प्रॉफिट में ही हूँ जबकि सब अपने हाई से बहुत नीचे आई हुई है. 

नोट: ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशनल पर्पज के लिए है, कोई खरीदने बेचने की सलाह नहीं है