Blogging

अगर आप खुद का एक ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यूंकि यहाँ मै आपको सिखाऊंगा की एक ब्लॉग कैसे शुरू किया जाता है और उसको कैसे मैनेज किया जाता है. यहाँ पर आप सब कुछ स्टेप by स्टेप सीखेंगे. एक ब्लॉग बनाकर अगर आप उसपर हर हफ्ते 1-2 पोस्ट डालते है तब भी कुछ ही समय में उसको मोनेटाइज करके आप उससे अच्छे पैसे कमा सकते है। ब्लॉग से आप कई  तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे Google adsense, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप आदि. एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की ज़रूरत पड़ेगी। डोमेन आपके ब्लॉग का एड्रेस रहेगा और होस्टिंग पर आपके ब्लॉग की फाइल रहेगी जैसे text और photos आदि।

#1.शुरुआत कहाँ से करे? - Blog kaise shuru kare

एक New Blog कैसे बनाये इसपर मेने एक playlist बनाई हुई है आप ये playlist यहाँ देख सकते है, इसमें ब्लॉग बनाने से लेकर उसको सेटअप करने का और ब्लॉग पर पोस्ट लिखने का प्रोसेस भी दिखाया गया है। Watch Playlist here

सबसे पहले आपको decide करना है की आपको ब्लॉग किस भाषा में शुरू करना है. हिंदी में कम लोग ब्लॉग पर आते है और इंग्लिश में बहुत आते है क्यूंकि इंग्लिश ज्यादा लोग जानते है तो अगर आपसे इंग्लिश आती है तो इंग्लिश में ही शुरू करिये वरना हिंदी भी बेस्ट है. हिंदी और इंग्लिश के अलावा किसी और भाषा में ब्लॉग शुरू करने का कोई ज़्यादा फायदा नहीं है क्यूंकि ट्रैफिक भी ज़्यादा नहीं आएगा और google adsense का approval भी बहुत मुश्किल है। इसलिए हिंदी चुनिए या इंग्लिश।

इसके बाद आपको एक टॉपिक देखना है कि किसमे आपको जानकारी है और किस टॉपिक पर हफ्ते में एक या दो आर्टिकल लिख सकते है जैसे टेक्नोलॉजी, कानून, सेहत, पॉलिटिक्स, रिव्यु, ट्रेवल, बॉलीवुड, फाइनेंस और ब्लॉग्गिंग आदि जिसमे भी आपको अच्छी जानकारी हो उसपर आप ब्लॉग शुरू कर सकते है बाकि आप उस टॉपिक के लिए इन्टरनेट से आईडिया ले सकते है की क्या आर्टिकल लिखना है. टॉपिक ऐसा हो जिसमे आपको सबसे ज़्यादा जानकारी हो। क्यूंकि ऐसे ही किसी टॉपिक पर ब्लॉग बना लोंगे तो आगे जाकर पोस्ट डालना मुश्किल हो जायेगा।

#2.इसके बाद डोमेन और होस्टिंग ख़रीदे - Domain aur Hosting buy kare

इसके बाद आपको सबसे पहले डोमेन खरीदना है. डोमेन वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है जैसे की हमारी वेबसाइट का एड्रेस ishanguru.com है यही होता है डोमेन जो आपको रजिस्टर कराना होता है और इसके लिए एक फीस लगती है. Domain आपको हर साल renew करना होता है या फिर आप एक बार में ही अगले 3 4 साल के लिए डोमेन खरीद सकते है। आजकल होस्टिंग के साथ भी डोमेन फ्री में मिल जाता है। जैसे hostinger से होस्टिंग लेने पर डोमेन और SSL फ्री में मिल जायेगा। हमारा ये ब्लॉग भी hostinger होस्टिंग पर ही बना हुआ है।

डोमेन रजिस्टर के बाद आपको होस्टिंग खरीदनी होगी. इन्टरनेट पर अपने आर्टिकल और इमेज को रखने के लिए जगह की ज़रूरत पड़ेगी ये जगह आपको खरीदनी होगी जो आप काफी सारी वेबसाइट से खरीद सकते है लेकिन इसको बहुत सोच समझ कर खरीदना होता है. होस्टिंग ऐसी हो जिसकी स्पीड अच्छी और और ज्यादा महंगी भी न हो और सपोर्ट अच्छा मिले तो उसके लिए या तो आप Hostinger की होस्टिंग ले सकते है जिसके लिए यहाँ क्लिक करे कोई आलतू फालतू होस्टिंग मत लीजियेगा वरना बाद में पछताना पड़ता है क्यूंकि फिर वेबसाइट को दुसरे होस्ट पर शिफ्ट करना भी एक सर दर्दी होता है

Note: होस्टिंग आप Hostinger से ही लीजिये इसमें आपको स्पीड और सपोर्ट भी अच्छा मिलेगा और साथ में डोमेन भी फ्री में मिल जायेगा। ISHANMONITOR कूपन कोड इस्तेमाल करके आप 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते है। होस्टिंग और डोमेन कैसे ख़रीदे वह इस वीडियो में देखे: Watch video

3.डोमेन को होस्टिंग से लिंक करे - Domain hosting se link kare

अगर आपने होस्टिंगर से होस्टिंग ली है तो डोमेन उसमे आसानी से लिंक हो जायेगा। अगर किसी और जगह से डोमेन लिया है तो उसको name server अपडेट करके होस्टिंग करना होगा। इस वीडियो में सारा प्रोसेस दिखाया गया है।

यहाँ तक के सारे प्रोसेस को प्रैक्टिकली देखने के लिए ये विडियो देखिये इसमें सब करके दिखाया गया है Click here to watch video

#4.अब वर्डप्रेस इनस्टॉल करके सेटअप करना है - WordPress install kare

डोमेन और होस्टिंग लेने के बाद आपको एक स्क्रिप्ट इनस्टॉल करनी होगी जिससे आप अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सके जिसके लिए आप वर्डप्रेस और जुमला आदि इनस्टॉल कर सकते है लेकिन सबसे ज्यादा वर्डप्रेस का इस्तेमाल होता है इसलिए आपको वर्डप्रेस ही इनस्टॉल करना चाहिए जो की आप अपने cpanel से इनस्टॉल कर सकते है ये बहुत आसान है. इस विडियो में वर्डप्रेस इनस्टॉल करने का तरीका पूरी डिटेल में दिखाया गया है इसलिए आप ये विडियो देखिए

#5.अब आपको थीम और प्लागिन इनस्टॉल करने है - Theme or plugins install kare

वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद आपको थीम इनस्टॉल करना है. थीम से आप अपनी वेबसाइट का लुक बदल सकते है. थीम इनस्टॉल करने के भी 3 तरीके है जिनके बारे में इस विडियो में डिटेल में बताया गया है और साथ ही प्लागिन इनस्टॉल करना भी सिखाया गया है जिसके लिए आप ये विडियो देखिये

#6.अब आपको आर्टिकल लिखने है - Blog par post likhe

अब आपको अपने ब्लॉग पर पेज बनाने है और पोस्ट लिखनी है. पेज और पोस्ट में ये फर्क होता है की पेज में आपको केटेगरी या कमेंट आदि का आप्शन नहीं मिलता और ये स्टेटिक होते है जबकि पोस्ट में आपको कमेंट और बाकि सारे आप्शन मिलते है. आपको अपने ब्लॉग पर कुछ पेज ज़रूर बनाने है जैसे term & condition और privacy policy और contact क्यूंकि ये पेज ज़रूर है adsense का अप्रूवल लेने के लिए. ये पेज बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखिए जिसके लिए आपके पास एक टॉपिक होना चाहिए और उस टॉपिक की category बना लीजिये इससे यूजर को आसानी होगी एक ही केटेगरी के पोस्ट ढूंढने में. पोस्ट लिखना आसान है ये आप वर्ड पैड में या वर्डप्रेस के अपने एडिटर में लिख सकते है. लिखने के साथ उसमे आप इमेज और लिंक्स भी ऐड कर सकते है इसके बाद आपको SEO के लिए कुछ टैग्स डालने होगे जिसके लिए हमने SEO by yoast plugin इनस्टॉल किया था. ये सारा प्रोसेस आप इस विडियो में लाइव देख सकते है. Click here to watch video

#7.इसके बाद आपको मेनू और विजेट लगाने है

आपने ब्लॉग में देखा होगा की एक मेनू होता है जिसमे काफी केटेगरी और पेज लगे हुए होते है कोई भी उसपर क्लिक करके आसानी से उस पोस्ट या पेज पर जा सकता है इसी तरह से विजेट होते है मतलब की लेफ्ट या राईट साइड में कुछ बॉक्स होते है जिनमे एड्स या दुसरे आइटम रखे होते है. तो आपको अपने ब्लॉग में भी ये मेनू और विजेट बनाने है जो की बहुत आसान है. मेनू बनाने के लिए Appearance में मेनू का आप्शन मिल जायेगा वहां आप पहले एक मेनू क्रिएट कीजिये कोई नाम देकर फिर उस मेनू में पेज पोस्ट लिंक या केटेगरी जो भी आप चाहे ऐड कर दीजिये. इसके बाद आप लोकेशन choose कर लीजिये की मेनू कहाँ रखना है. 

इसी तरह से विजेट के लिए भी Appearance में जाये और वहां आपको बहुत सारे विजेट मिल जायेंगे आपको बस लोकेशन choose करनी है की किस विजेट को कहाँ रखना चाहते है इसके बाद सेव कर देना है हो गया आपका काम. अपनी वेबसाइट पर एड्स लगाने के लिए भी हम लोग विजेट का काफी इस्तेमाल करते है और इससे आप वेबसाइट की साइड में कोई भी फीचर ऐड कर सकते है ये बहुत अच्छी चीज़ है को वर्डप्रेस में मिलती है. ये सारा प्रोसेस लाइव देखने के लिए ये विडियो देखिए

#8.इसके बाद आपको पोस्ट लिखने पर फोकस करना है

ये सब सेट करने के बाद आपको अपना ज़्यादातर फोकस पोस्ट लिखने पर करना है आपको हफ्ते में कम से कम एक पोस्ट ज़रूर डालनी है वरना कोशिश करिये की हर दुसरे दिन एक पोस्ट आ जाये. पोस्ट लिखने के लिए आईडिया और कंटेट आप अपने टॉपिक के हिसाब से विकिपीडिया से, wikihow से या गूगल से ले सकते है. आपको कहीं से भी आर्टिकल कॉपी नहीं करना है लेकिन आप कहीं से पढ़कर उसको पाने शब्दों और स्टाइल में लिख सकते है ये कॉपी नहीं कहलायेगा क्युकी एक टॉपिक पर हजारो आर्टिकल्स नेट पर मौजूद है. ये सारा प्रोसेस लाइव देखने के लिए ये विडियो देखिये

#9.गूगल वेबमास्टर में साईट को सबमिट करना

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में सबमिट करना होगा. ज़्यादातर ट्रैफिक किसी भी वेबसाइट पर सर्च इंजन से ही आता है कोई भी आदमी सर्च इंजन में ही अपने काम का टॉपिक सर्च करता है. इसलिए हमे अपनी वेबसाइट को गूगल और दुसरे सर्च इंजन में सबमिट करना होगा ताकि हमारे ब्लॉग के आर्टिकल भी सर्च करने पर सर्च इंजन में सामने आये. इसके लिए आपको गूगल वेबसाइट टूल्स और बिंग वेबमास्टर और दुसरे सर्च इंजन में अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट को सबमिट करना है और अपनी साईट का XML साईटमैप डाल देना है. साईटमैप हमारी वेबसाइट के सभी आर्टिकल और पेज की एक लिस्ट होती है जिससे सर्च इंजन हर नए पेज और आर्टिकल को खुद से सर्च रिजल्ट में डालता रहता है. ये सारा प्रोसेस लाइव देखने के लिए ये विडियो देखिये

#10.गूगल एडसेंस के लिए तैयारी करना

ब्लॉग से कमाई का एक अच्छा सोर्स होता है एडवरटाइजिंग. यूजर वेबसाइट पर आते है और वहां अपने इंटरेस्ट के एड्स देखते है तो उसपर क्लिक करते है जिससे ब्लॉग ओनर की इनकम होती है. ये एड्स काफी सारी कपनियों के द्वारा प्रोवाइड किये जाते है लेकिन इनमे सबसे पोपुलर है गूगल एडसेंस. क्यूंकि इसके एड्स काफी साफ़ सुथरे होते है और वेबसाइट पर अच्छे लगते है इसके अलावा एड्स प्लेस करने के लिए भी ऑटो का आप्शन होता है आपको बस एक कोड ऐड करना है अपनी साईट में और एड्स खुद दिखने लगेंगे अपने हिसाब से.

गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना इतना आसान नहीं होता क्यूंकि गूगल बहुत कुछ चेक करता है एक वेबसाइट को एडसेंस का अप्रूवल देने से पहले. इसलिए आपको ये काम अपनी साईट पर करने है जिससे आपको 100% अप्रूवल मिल जायेगा

  1. ब्लॉग बनाना है सिर्फ डोमेन पर रिजेक्ट हो जाएगी एप्लीकेशन
  2. ब्लॉग का साईटमैप बनाना है
  3. SSL इनस्टॉल करना है
  4. AMP इनेबल करना
  5. responsive बनाना है
  6. कांटेक्ट टर्म और प्राइवेसी पेज बनाना है
  7. कम से कम 25 यूनिक आर्टिकल लिखने है
  8. गूगल एडसेंस की पालिसी का उल्लंघन नहीं करना है

ये सारे काम आपको एडसेंस अप्लाई करने से पहले ही करने है ताकि आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट न हो. वेसे अगर एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है तो आप 6 महीने बाद फिर से अप्लाई कर सकते है लेकिन मै चाहता हूँ की आप सबका एडसेंस पहली बार में ही मिल जाये जिसके लिए ये लिस्ट मेने बनाई है अपने तजुर्बे से. और ज्यादा डिटेल्स के लिए ये विडियो देखिये