How to Apply for Income Certificate Online in Hindi

In this article you will know that how to apply for income certificate online. One of the main reasons to obtain an income certificate is to avail tax relaxations. Income certificate used as a legal document is furnished by individuals who benefit from various subsidies and welfare schemes implemented by the state and central government.

How to Apply for Income Certificate Online in Hindi

How to Apply for Income Certificate - जब हम किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तब, जब हम किसी कॉलेज से या यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप लेते हैं तब इनकम सर्टिफिकेट की कॉपी जरूरत पड़ती है. बैंक द्वारा लोन भी हमें हमारी इनकम देख कर ही दिया जाता है तो उस समय भी हमारे लिए इनकम सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है.

#Offline आय प्रमाण पत्र  बनवाने के लिए जरुरी कागजात:

  1. एक फोटो
  2. आधार कार्ड या वोटर कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. एप्लीकेशन फॉर्म (Download Application Form)
  5. डिक्लेरेशन फॉर्म (Download Declaration form)
  6. ग्राम प्रधान/नगर पार्षद और पटवारी द्वारा हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट.

#आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन Apply करने का प्रोसेस:-

  1. Application Form अच्छे से भर ले. (Download Application Form)
  2. भरा हुआ Application Form अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से Verify करवा ले.
  3. इसके बाद इसे अपने गांव के पटवारी से भी वेरिफाई करवा लें.
  4. अपने पास के सीएससी (CSC) यानी कॉमन सर्विस सेंटर में चला जाए.
  5. कॉमन सर्विस सेंटर में बैठा व्यक्ति आपके सभी Documents की जानकारी Online Fill Up करेगा और आपकी एक CIDR ID जनरेट करेगा.
  6. सीएससी ऑपरेटर आपके सभी Documents स्कैन करेगा और उनकी एक PDF फाइल बनाकर Online अपलोड कर देगा.
  7. आपको फॉर्म की रसीद सीएससी ऑपरेटर दे देगा.
  8. आपके सभी Documents देखे जाने के बाद अगर इनमें कोई कमी पाई जाती है तो सीएससी सेंटर ऑपरेटर के पास मैसेज चला जाएगा.
  9. अगर आपके Documents सही पाए जाते हैं तो तहसीलदार आपके लिए एक Online Certificate जारी करेगा जिसमें उसके इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर होंगे.
  10. अब आप सीएससी सेंटर जाकर अपना Certificate ले सकते हैं.

ऊपर बताई हुई पूरी प्रक्रिया होने में करीब 5 से 7 दिन लग सकते हैं. अगर आपको 7 दिनों के अंदर कोई भी जानकारी ना मिले तो आप सीएससी सेंटर में जाकर इसके बारे में पता कर ले.

#आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस:-

  1. वेबसाइट पर जाये (उत्तर परदेश)
  2. रजिस्टर करे
  3. आवेदन में आय प्रमाण पत्र सेलेक्ट करे
  4. पूरा फॉर्म फिल करे
  5. डॉक्यूमेंट अपलोड करे
  6. 10 रुपये + टैक्स का पेमेंट करे

इसके बाद 7 दिनों में आपका आय प्रमाण पत्र बन जायेगा. एक बात याद रखे की आय प्रमाण पत्र पिता का बनेगा, स्टूडेंट का नहीं. पूरा प्रोसेस पिता के नाम पर ही होगा और अगर कोई सैलरी आती है तो उसकी स्लिप भी लगानी होगी. यहाँ पर कुछ स्टेट की वेबसाइट की लिस्ट दी जा रही है आप अपने स्टेट की साईट पर जाकर अप्लाई करेंगे.

  1. Uttar Pradesh (Click here)
  2. Madhya Pradesh (Click here)
  3. Delhi (Click here)
  4. Gujrat (Click here)
  5. Karnataka (Click here)
  6. Bihar (Click here)
  7. Tamilnadu (Click here)
  8. Maharashtra (Click here)
  9. Jharkhand (Click here)
  10. Haryana (Click here)
  11. Odisha (Click here)
  12. Rajsthan (Click here)
  13. Chhattisgarh (Click here)
  14. Punjab (Click here)
  15. Bangal (Click here)
  16. Uttrakhand (Click here)
  17. Jammu & Kashmir (Click here)
  18. Himachal Pradesh (Click here)
  19. Tripura (Click here)
  20. Telangana (Click here)