अकाउंट खुलने के बाद HDFC बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

इस आर्टिकल में आप जानेगे की hdfc बैंक अकाउंट की इन्टरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाये. अगर आपका अकाउंट खुल गया लेकिन आपको अकाउंट नंबर नहीं मिला तो आप इसी तरीके को फॉलो करके अपना बैंक अकाउंट नंबर और ब्रांच भी देख सकते है

अकाउंट खुलने के बाद HDFC बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

अगर आपने HDFC बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए अप्लाई किया है और आपको अकाउंट नंबर नहीं मिला बल्कि रेफरेंस नंबर मिला है तो इस आर्टिकल में आप जानेगे की आपको बैंक अकाउंट नंबर कैसे मिलेगा और कैसे आप इन्टरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी पासवर्ड बनायेंगे. आपको अकाउंट ओपन करने के बाद 24 घंटे का इंतज़ार करना है और आपके पास एक sms आएगा की आपके मोबाइल को कस्तोटमर आईडी से लिंक कर दिया गया है. बस इसके बाद आपको ये प्रोसेस फॉलो करना है

#1.सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना है और Forgot Customer ID पर क्लिक करना है यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि और केप्चा भरकर आगे बढना है

#2.इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा आपको वोह otp डालना है और आगे बढ़ना है

#3.इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपका यूजर आईडी लिखा होगा जैसे इस इमेज में दिख रहा है

#4.अब आपको आपका यूजर आईडी मिल गया है लेकिन अगर आपको कुछ और msg मिलता है जैसे की इस नंबर पर कोई आईडी नहीं पाई गयी तो आपको थोडा इंतज़ार और करना है इसके बाद आपको ये आईडी मिल जाएगी और इसके बाद हम पासवर्ड बनायेंगे जिसके लिए आपको इस पेज पर जाना है और अपनी यूजर आईडी डालकर आगे बढ़ना है यहाँ जाये 

#5.इसके बाद आपको यहाँ दूसरा आप्शन सेलेक्ट करके केप्चा डालना है और आगे बढ़ना है

#6.इसके बाद आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालना है और आगे बढ़ना है

#7.इसके बाद आपके ईमेल पर और मोबाइल पर एक एक otp आएगा आपको दोनों otp यहाँ डालने है. sms वाले में मोबाइल वाला और ईमेल वाले में ईमेल वाला otp डालकर आगे बढ़ना है

#8.इसके बाद आपके सामने पासवर्ड सेट करने का पेज आ जायेगा आपको यहाँ पासवर्ड सेट करना है और उसको दोबारा डालना है ताकि कन्फर्म हो जाये. इसके बाद टर्म को एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना है आपका पासवर्ड सेट हो जायेगा.

#9.अब आपके पास hdfc बैंक अकाउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड दोनों है तो यहाँ इस लिंक पर क्लिक करेंगे और अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करेंगे

#10.लीजिये हाज़िर है आपका अकाउंट नंबर और ब्रांच का नाम और साथ ही आपका पूरा अकाउंट आप यहाँ इन्टरनेट बैंकिंग से मैनेज कर सकते है इसके बाद या तो ब्रांच से कॉल आएगा वोह खुद आएगा फुल kyc करने या आप एक बार ब्रांच जाकर फुल kyc करा लीजिये और आपके अकाउंट की लिमिट खुल जाएगी आप अनलिमिटेड पैसे निकाल डाल सकते है

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना बैंक अकाउंट नंबर भी देख सकते है और साथ ही इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड और यूजर आईडी भी आपको मिल जाएगी. अगर आपने Basic saving account सेलेक्ट किया था तो ये जीरो बैलेंस अकाउंट रहेगा. मुझे उम्मीद है आपकी समझ में आ गया होगा. अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.