How to Earn Money from UC News in Hhindi - UC News से पैसे कैसे कमाये?

UC News से Online पैसे कमाने के लिए आपको UC News के Self-publishing Program “UC We-Media” पर Registration करना होगा, UC We Media आपके Registration को 2 दिन में Approve कर देता है।

How to Earn Money from UC News in Hhindi - UC News से पैसे कैसे कमाये?

UC news app writers और bloggers को पैसे कमाने का एक मौका देती है. आप अपने articles को UC News पर publish कर सकते हैं और अपने content को monetize करके पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए, अब हम जानना शुरू करते हैं कि आप अपना content लिख पर उसे UC News app पर publish कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमायें.

UC News App पर Publish कैसे करें?: UC News App पर अपने content को publish करवाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा:

  • UC News Produce पर जाईये.
  • एक नए account के लिए signup कीजिये.
  • आपके account को पहले approve किये जायेगा, इसे 48 घंटे तक का समय लग सकता है.
  • एक बार आपको approval मिल जाए, आपको Dashboard में login करना होगा.
  • Post पर click कीजिये
  • फिर new post पर click कीजिये.
  • अपना article लिखिए, उसका एक बढ़िया सा title दीजिये और एक featured image भी add कीजिये.
  • अपने content को एक बार verify करने के बाद simply Publish के button पर click कीजिये.

ये सब कुछ ऐसा ही है जैसे हम WordPress blog या website केडैशबोर्ड में posts को लिखते और publish करते हैं. बस इतना ही! फिर आपको बस wait करना होगा जब तक आपके articles approve हो जाएँ. तब तक ये आपके post पर एक Pending mark show करेगा और जब भी आपका post approve हो जायेगा, वो automatically publish भी हो जायेगा.

UC News App से पैसे कैसे कमायें?

एक बार आपका content publish हो जाये, अब आप सोचेंगे कि इस content को monetize करके पैसे कैसे कमायें. पर इससे पहले कि मैं आपको monetize करने के process के बारे में बताऊँ, कुछ अधिक पैसे कमाने के लिए मेरी तरफ से कुछ tips नीचे दी गयी हैं:

  • जब भी अपने content को बेचने की बाते आती है तो हमेशा याद रखिये, “Content is the King.”
  • ऐसा content लिखिए, जोकि आपकी audience के लिए useful हो. एक बार आप कुछ बढ़िया content लिख लें, अब आपको अपने content पर बस clicks चाहिए होंगे.
  • Reader को आपके content की तरफ आकर्षित करने के लिए, आपको अपने title को इस हद तक बढ़िया और attractive रखना होगा कि कोई भी उस पर click कर दे. इसका अर्थ ये नहीं कि आप clicks के चक्कर में गलत title लिख दे. इसलिए genuine पर attractive title लिखिए.
  • कभी भी audience को mislead मत कीजिये, गलत featured images के साथ.

Monetize करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:

  • Reporting Tab पर click कीजिये
  • Income data को select कीजिये
  • फिर AD Monetization पर click कीजिये

बस आपको इतना ही करना है. पर ऐसा करने से पहले नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखें.

  • आपकी revenue उस दिन से count होगी जिस दिन से आपने successfully apply कर दिया होगा.
  • पिछले हफ्ते की gross income हर बुद्धवार को update की जाती है.
  • Balance से अभिप्राय उस amount से होता है जोकि आप उस समय Withdraw कर सकते हैं.
  • आप अपनी income को हर महीने में 26 से 28 तारीक के बीच में ही withdraw कर सकते हैं और इसका कम से कम amount, यानि कि threeshold amount 50 USD होना चाहिए.
  • आप एक महीने में एक बार ही withdraw कर सकते हैं और amount को adjust नहीं कर सकते. सारी income एक ही withdraw में withdraw कर ली जाएगी.
  • एक बार withdraw complete हो जाये, आपको mail या फिर internal message के द्वारा notify कर दिया जायेगा.
  • Balance केवल तभी reduce किया जायेगा जब आपका withdraw complete हो जायेगा.
  • फिलहाल वे पैनल में केवल USD currency ही support करते हैं. आपको withdraw के दौरान local currency में ही amount मिलेगा.

तो यदि आप एक अच्छे writer हैं या फिर एक blogger हैं, UC News आप से पैसे कमाना आज से ही शुरू कीजिये!