क्या Quora से सच में पैसे कमा सकते है?

Quora एक इंटरनेशनल सवाल और जवाब का प्लेटफार्म है. यहाँ दुनिया भर से लोग सवाल पूछते है और जिनको पता है वोह उनके जवाब देते है. Quora पर आपको almost हर सवाल का जवाब मिल जायेगा किसी भी टॉपिक से related. अब Quora ने ऑनलाइन पैसे कमाने का ऑप्शन भी दे दिया है. इस पोस्ट में Quora से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया गया है

क्या Quora से सच में पैसे कमा सकते है?

Quora पर सवाल और जवाब टाइप करके पैसे कमा सकते है. ये एक बड़ा प्लेटफार्म है. Quora पर पैसे कमाने के लिए आपको एक Space create करना होगा, स्पेस create करना आसान है सिर्फ अपना अकाउंट बना कर आप किसी भी टॉपिक पर स्पेस create कर सकते है, उस स्पेस में जितने सवालों के भी आप जवाब देंगे उसपर तो व्यूज आयेंगे उससे आपकी कमाई होगी. 10$ होने पर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे निकाल सकते है. Quora पर पैसे कमाने के लिए कोई eligiblity criteria नहीं है. आप एक नया अकाउंट बना कर उसको मोनेटाइज कर सकते है.

Quora से पैसे कमाने के लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे.

  • Quora पर एक अकाउंट बनाये
  • अपने प्रोफाइल में जाये उसमे Monetize का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे
  • आपको Space create करने का ऑप्शन मिलेगा
  • किसी भी नाम से एक Space create करे
  • Space को कोई भी फॉलो कर सकता है और सवाल पूछ सकता है
  • आप खुद भी space में सवाल पूछ कर उसका जवाब दे सकते है
  • आप space में पोस्ट भी डाल सकते है
  • space सेटिंग में monetization का आप्शन मिलेगा उसको on कर देंगे
  • आप चाहे तो subcription भी चालू कर सकते है इससे आपकी और ज्यादा कमाई होगी
  • जिस बैंक में पैसे लेना चाहते है उसको लिंक करे

अब बस आपको अपने space को बढ़ाना है, जितने ज्यादा व्यूज आपके स्पेस में आयेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी. आप अपने space का लिंक कहीं भी शेयर कर सकते है. जब आप space में कोई सवाल जवाब डालते है तो वोह गूगल सर्च में भी आ जाता है इसलिए इसमें आपके सवालों और जवाबों पर अच्छे व्यूज आते है. ज्यादा डिटेल्स में जानने के लिए आप ये विडियो भी देख सकते है