YouTube shorts से पैसे कमाने का क्या तरीका है?
अगर आप YouTube पर short videos बनाते है या आपका एक YouTube Shorts channel बनाने का प्लान है तो आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि अब YouTube 1 February 2023 से short विडियो और short videos वाले चैनल को मोनेटाइज करने जा रहा है. इस पोस्ट में youtube shorts चैनल कैसे मोनेटाइज होगा उसका प्रोसेस बताया गया है

टिकटोक और दुसरे short विडियो प्लेटफार्म के जैसे ही youtube ने भी short विडियो अपलोड करने का फीचर दिया हुआ है. अब तक short विडियो से पैसे कमाने का कोई अच्छा तरीका नहीं था. और न ही short चैनल को मोनेटाइज करने का कोई आप्शन था. लेकिन अब 1 फ़रवरी 2023 से youtube shorts चैनल भी मोनेटाइज होंगे और उनसे लॉन्ग विडियो वाले चैनल की ही तरह पैसे कमाए जा सकेंगे. आज ही youtube ने सभी क्रिएटर्स को ईमेल भेजकर ये बात कन्फर्म की है.
अगर बात करे short चैनल monetization elegiblity की तो वोह कुछ इस प्रकार है
- आपको एक youtube चैनल बनाना है
- उसपर short विडियो अपलोड करनी है (1 मिनट से कम वाले विडियो)
- आपके चैनल पर 90 दिनों में 1000 subscribers होने चाहिए
- आपके short videos के टोटल व्यूज 90 दिनों में 10M होने चाहिए
- अगर लॉन्ग विडियो भी आप डालते है तो टोटल वाच टाइम 4000 hours का होना चाहिए
- short videos वाले चैनल को 90 दिन और लॉन्ग विडियो वाले चैनल को 1 साल का टाइम मिलता है ये टारगेट पूरा करने के लिए
- जैसे ही आपका टारगेट पूरा हो जायेगा तो आप अपने चैनल को monetization के लिए सबमिट कर सकते है
- एक adsense अकाउंट लगाकर आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और आप उससे पैसे कमा पाएंगे
आपको एक बाद ध्यान में रखनी है कि अगर आप अपने चैनल पर सिर्फ short videos डालते है तो आपको 90 दिनों में 1000 subscribers और 10M टोटल व्यूज करने होंगे अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए, और अगर आप short के साथ लॉन्ग विडियो भी डालते है तो लॉन्ग विडियो से टोटल 4000 घंटे का watchtime होना चाहिए जिसके लिए एक साल का टाइम है. तो जो भी टारगेट आपका पूरा हो जाये उसी के हिसाब से आप चैनल monetization के लिए सबमिट कर सकते है. ये सारा प्रोसेस आप इस विडियो में देख सकते है: Watch Video
इसके अलावा आप अपने चैनल से एफिलिएट मार्केटिंग, sponsorship, सुपर चैट और join से भी पैसे कमा सकते है. तो अभी एक youtube shorts विडियो चैनल शुरू करिये और जल्दी अपना टारगेट पूरा करिये. 1 फरवरी 2023 से उसको आप मोनेटाइज करा पाएंगे.