ICICI बैंक में ऑनलाइन Current अकाउंट कैसे खोले?
ICICI bank current account छोटे बड़े सभी बिज़नेस के लिए परफेक्ट बैंक अकाउंट है, आईसीआईसीआई बैंक करंट अकाउंट ऑनलाइन अपने मोबाइल से खोल सकते है बिना ब्रांच जाये। वीडियो कॉल के साथ फुल kyc भी ऑनलाइन ही कर सकते है। इस पोस्ट में आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन करंट अकाउंट खोलने का प्रोसेस बताया गया है।

आईसीआईसीआई बैंक में करंट अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपके पास सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड और कोई बिज़नेस प्रूफ जैसे gst नंबर काफी है और आप individual करंट अकाउंट खोल सकते है। आप ऑनलाइन फर्म करंट अकाउंट और कंपनी करंट अकाउंट भी खोल सकते है सबका प्रोसेस एक जैसा ही है। करंट अकाउंट खोलने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करे
- आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाये
- Apply now बटन पर क्लिक करे
- अपनी पसंद का करंट अकाउंट चुने जैसे Individual Current Account
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरे और otp डाले
- अपना pan कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डाले
- आधार से लिंक नंबर पर भेजा गया otp डाले
- इसके बाद अपने बिज़नेस की डिटेल्स डाले
- जिसको नॉमिनी चुनना चाहते है उसका नाम और जन्मतिथि डाले
- सभी डिटेल्स चेक करे और सबमिट करे
- आधार otp के साथ फॉर्म को ऑनलाइन sign करे
- आपका करंट अकाउंट खुल जायेगा और डिटेल्स पेज पर दिखेगी
- इसके बाद विडियो कॉल से kyc स्टार्ट हो जायेगा
- विडियो कॉल पर एजेंट जुड़ेगा और आपका बैंक कार्ड देखेगा
- और पेपर पर सिग्नेचर कराएगा
- इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा
- InstaBizz एप्प download करके अकाउंट इस्तेमाल कर सकते है
आईसीआईसीआई बैंक में करंट अकाउंट के लिए आपको 10 हज़ार रूपये monthly मेन्टेन करने होंगे, डेबिट कार्ड और चेक बुक आपको फ्री में डाक से घर भेज दी जाएगी. डिटेल के साथ सारा प्रोसेस लाइव देखने के लिए आप ये विडियो वाच करे