CCC Mock Test Online in Hindi

CCC is a computer course conduct by nielit. Here is ccc mock test in hindi. You can ccc test practice here for your ccc exam. in ccc exam all questions asked like this.

1. इंटरनेट से सम्बन्धित एफ० टी० पी० शब्द का पूरा मतलब क्या है?

फाइल ट्रान्सफर परफेक्ट
फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल

2. इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ?

विदेशों के साथ संव्यवहार
इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
नेट प्रैक्टिस
नेट पर बैंकों की बैठक

3. ई-मेल का पूरा नाम क्या है

इसेन्सियल मेल
इलेक्ट्रॉनिक मेल
इलेक्ट्रिक मेल
इंग्लिश मेल

4. ___________ का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है।

पर्ल (Perl)
हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
विनजिप (Winzip)
फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज

5. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है–

माउस
मॉनीटर
मोडेम
O.C.R.

6. उस PC प्रोडक्टिविटी टूल को ________ कहते है जो रोज और कॉलम में व्यवस्थित डाटा को मैनिपुलेट करता है

प्रेजेंटेशन मकैनिजम
स्प्रेडशीट
वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट
डेटाबेस रिकॉर्ड मेनेजर

7. किसमे डाटा इंटर करने के लिए सेल को एक्टिव या सेलेक्ट करना पड़ता है

वर्क बुक
वर्क कॉलम
वर्क रो
वर्कशीट

8. एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक संपूर्ण प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में परिवर्तित करता कहलाता है :

इंटरप्रेटर
सिम्युलेटर
कम्पाइलर
कमांडर

9. Logic Chip का दूसरा नाम हे

मायक्रो प्रोसेसर
PROM
मेमोरी
ROM

10. सबसे पहला कंप्यूटर वायरस था

ILOVEYOU
Creeper
HARLIE
MyDoom

11. वेब पेज पर दिखने वाले ________ को क्लिक किया जाए तो उससे डॉक्यूमेंट खुलता हे

URL
एंकर
हाइपरलिंक
हेडिंग

12. फैसिलिटेड कम्युनिकेशन का उदहारण नही है-

रजिस्टर्ड डाक
ईमेल
e-Post
वीडियो कोन्फेरेंस

13. एम. एस. वर्ड की विशेषता है

डॉक्यूमेंट को फॉर्मेट करना
डॉक्यूमेंट को एडिट करना
टेबल एवं ग्राफ़िक बनाना
उपर्युक्त सभी

14. सभी वर्ड डॉक्यूमेंटस के लिए डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंसन क्या है?

DOC
XLS
TXT
PPT

15. वह हार्डवेयर डिवायस जिसे आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिक कहा जाता है

CPU
Keyboard
Mouse
Printer

16. सेव एज (Save as) डायलॉग बॉक्स का प्रयोग किया जा सकता है

पहली बार फाइल को सेव करने के लिए
फाइल को किसी अन्य नाम से सेव करने के लिए
फाइल को वार्ड के आलावा अन्य फॉर्मेट में सेव
उपरोक्त सभी

17. एक प्रेजेंटेशन में निम्नलिखित में कौनसा आपको एक से अधिक स्लाइड का चयन करने देता है?

Alt+ प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करे
Shift + प्रत्येक स्लाइड को ड्रैग करे
Shift + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करे
Ctrl + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करे

18. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरु की गई अपने ग्राहक को जानिए (Know Your Customer) KYC योजना का उद्देश्य क्या है?

बेहतर बैंक-ग्राहक सम्बन्ध विकसित करना
महत्तवपूर्ण आर्थिक सूचकों के लिए आँकड़ा आधार सृजित करना।
मनी लाउण्ड्रिंग के खतरों से बचाव
ये सभी

19. यह प्रोटोकॉल IP आधारित नेटवर्क्स पर ध्वनि को वितरित कर संचार हेतु प्रयोग में लाया जाता है |

TCP/IP
VoIP
SMTP
ATP

20. वाईफाई का अर्थ क्या है ?

वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)
वायरलेस फाइनल
वायरलेस फंक्शन
विंडोज फंक्शन

21. UNIVAC हैं।

Universal Automatic Computer
Universal Array Computer
Unique Automatic Computer
Unvalued Automatic Computer

22. ऐसी प्रणाली जो टैक्‍स्‍ट को आकृतियों, ध्‍वनि अथवा वीडियो फाइल से जोड़ती हैं।

हायपरटैक्‍स्‍ट
हायपरमीडिया
हायपरलिंक
ब्‍लॉग

23. KYC के तहत् बैंक द्वारा माँगे जाने वाले दस्तावेज हैं ?

पासपोर्ट
मतदाता पहचान-पत्र
ड्राइविंग लाइसेन्स
ये सभी

24. NRI की full form क्या है?

Non Rural Individuals
Non Rural Immigrants
Non Resident Indian
इनमें से कोई नही

25. फ़ोन पर किसी के अकाउंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी मांगना क्या कहलाता है ?

फीशिंग
डिनायल ऑफ़ सर्विसेस
साइबर स्टॉकिंग
नोटा

26. किस प्रकार के साइबर अटैक में आपसे आपके पासवर्ड , नाम, और जन्मतिथि आदि के बारे में जानकारी मांगी जाती है ?

साइबर स्टॉकिंग
फिशिंग
डिनायल ऑफ़ सर्विसेस
इनमे से कोई नहीं

27. F1 से F12 तक की की (KEY) क्या कहलाती है।

अल्फाबेटिकल की
स्पेशल की
फंक्शन की
न्यूमेरिक की

28. करेंसी नोट पर क्या लिखना मना

राजनितिक संदेश
धार्मिक संदेश
व्यक्तिगत संदेश
ऊपर दिए सभी

29. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए निम्न में से कौन सा एक ISO Standard है ?

ISO 2000
ISO 22000
ISO 9000
ISO 27001 (ISO/IEC 27001)

30. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है और सम्बंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?

स्पाईवेयर
वायरस
ट्रोजन हॉर्स
इनमे से कोई नहीं

31. एक __________________ कंप्यूटर है जो ऐसे इन्टरनेट से जुड़ा होता है जो एक स्पेशल वेब सर्वर सॉफ्टवेयर चलाता है और इन्टरनेट पर दुसरे कंप्यूटर को वेब पेज भेज सकता है

वेब सिस्टम
वेब पेज
वेब क्लाइंट
वेब सर्वर

32. जिस उपकरण की मदद से कोई भी सूचना या निर्देश कम्प्यूटर मे भेजी जाती है क्या कहलाती है।

इनपुट डिवाइस
आउटपुट डिवाइस
डाटा सेंडर
इंस्ट्रक्टर

33. DigiLocker का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति को क्या अवश्यक है ?

वोटर आईडी
आधारकार्ड
Passport
सभी

34. __________ में प्रत्येक वर्ड का पहला अक्षर small case में आता है बाकी सब अक्षर बड़े case में आते है

Uppercase
Lowercase
Toggle case
Title case

35. EPF की full form क्या है?

Employees Provident Fund
Email Private Format
Employees Private Fund
इनमें से कोई नहीं

36. Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है

Excel
PowerPoint
Access
Outlook

37. Aadhaar seeding क्या है?

Aadhaar को bank account से link करना
Duplicate aadhaar card जारी होना
Aadhaar card का transfer होना
इनमें से कोई नहीं

38. बैंक में बचत खाता खोलने की न्यूनतम आयु कितनी होती चाहिए?

8 साल
10 साल
12 साल
इनमें से कोई नहीं

39. POS का full form क्या है?

Point of Sale
Point of Saling
Position of Scaling
Position of Sale

40. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) क्या cover करती है?

Accident insurance
2 लाख रूपए तक का life insurance
A और B दोनों
इनमें से कोई नहीं

41. इनमे से कौनसा Right है?

Apple
Orange
Right
Write