Jio 5G Offer कैसे एक्टिवेट करे? - Jio 5G Activation

Jio 5G activation का पूरा तरीका इस पोस्ट में बताया गया है. Jio 5G डाटा अभी बिल्कुल फ्री है इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना है, jio 5G एक्टिवेट करके unlimited 5G डाटा इंटरनेट यूज़ कर सकते है. भारत के बहुत सारे शहरों में 5G की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले कुछ ही महीनों में ये पूरे भारत में available हो जायेगा। जिन शहरों में अभी jio 5G available है उन्हें jio की वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

Jio 5G Offer कैसे एक्टिवेट करे? - Jio 5G Activation

Jio की तरफ से अपने users को फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जा रहा है, जिन्हें ये ऑफर मिला है उनके MyJio एप्प में welcome offer show हो रहा है जिसे एक्टिवेट करके true 5G इस्तेमाल कर सकते है बिलकुल फ्री में. अभी के लिए जिओ 5G अनलिमिटेड फ्री है क्यूंकि ये अभी टेस्टिंग में है। जो रिचार्ज आपने किया हुआ है जब तब वह वैलिड है तभी तक Jio 5G अनलिमिटेड डाटा प्लान भी वैलिड रहेगा। नया रिचार्ज करने पर 5G डाटा प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ जाएगी। 

Jio 5G kaise activate kare?

1. Jio 5G एक्टिवेट करने के लिए ज़रूरी है की आपको Jio की तरफ से Welcome ऑफर मिला हो, तो पहले आपको चेक करना होगा की आपको Jio 5G वेलकम ऑफर मिला है या नहीं। ये चेक करने के लिए अपने MyJio app में अपना मोबाइल नंबर और otp डालकर लॉगिन करे।

2. इस तरह से Jio 5G welcome ऑफर मिलेगा। अगर आपको Jio 5G वेलकम ऑफर नहीं मिला है तो आपको इंतजार करना होगा अभी आप Jio 5G इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। Jio 5G Welcome Offer मिलने के बाद Get Started पर क्लिक करे

3. अगले पेज पर Jio 5G चलाने के लिए जो ज़रूरी चीज़े है उनकी लिस्ट आ जाएगी, अगर आपका मोबाइल फ़ोन लेटेस्ट version पर अपडेट नहीं है तो उसको अपडेट कर ले और अगर लेटेस्ट version पर updated है तो सेलेक्ट करे I have updated, इसके बाद अपने मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग में जाकर 5G नेटवर्क को सेलेक्ट करे और आपका 5G unlimited data plan एक्टिवेट हो जायेगा

इसके बाद आप जितना चाहे फ्री 5G इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है। आपने पहले से जो रिचार्ज किया हुआ है उसकी जो वैलिडिटी है वही 5G डाटा प्लान की भी रहेगी।

Question: Jio 5G अभी किन शहरों में available है?

Answer: Jio 5G अभी किन किन शहरों में available है ये आप Jio की वेबसाइट से चेक कर सकते है, इस लिंक पर जाकर अपना राज्य चुने आपके सामने शहर आ जायेंगे जहाँ अभी jio 5G available है

Question: Jio 5G इस्तेमाल करने के लिए अभी क्या चाहिए?

Answer: Jio 5G इस्तेमाल करने के लिए एक तो आपको Jio की तरफ से 5G Welcome मिलना चाहिए, दूसरे आपके एरिया में Jio 5G नेटवर्क होने चाहिए और तीसरे आपके पास 5G मोबाइल फ़ोन होना चाहिए। 

Question: क्या Jio 5G इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज देना होगा?

Answer: नहीं, Jio 5G अभी बिलकुल फ्री है। unlimited डाटा इसमें अभी मिल रहा है बिना किसी चार्ज के।

Question: Jio 5G Unlimited Data प्लान की वैलिडिटी क्या रहेगी?

Answer: आपने पहले से जो jio रिचार्ज कराया हुआ है उसकी जितनी वैलिडिटी है वही Jio 5G डाटा प्लान की भी रहेगी। जब आप नया रिचार्ज कराएंगे तो उसके साथ Jio 5G डाटा प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ जाएगी।

Question: क्या 4G मोबाइल पर 5G इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है?

Answer: नहीं, जैसे 3G मोबाइल पर 4G नहीं चलता है ऐसे ही 5G के लिए भी 5G supported मोबाइल फ़ोन ही चाहिए

Question: Jio 5G data प्लान में स्पीड कितनी मिलेगी?

Answer: Jio 5G अनलिमिटेड डाटा प्लान में 1GB per second तक की स्पीड मिल रही है। मुझे 900 MBPS की स्पीड मिली है।