पासपोर्ट कैसे बनाये? - Passport kaise apply kare

Passport एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट है जो देश के बाहर ट्रेवल करके के लिए तो ज़रूरी है ही साथ ही इसको आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि प्रूफ के लिए इस्तेमाल कर सकते है। एक नया पासपोर्ट कैसे बनवाये इसका पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में पढ़े। नया पासपोर्ट कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है, पासपोर्ट के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए और पासपोर्ट घर पर कैसे आएगा सब इस पोस्ट में देखे

पासपोर्ट कैसे बनाये? - Passport kaise apply kare

पासपोर्ट एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट है जो जब भी मौका मिले बनवा लेना चाहिए। पासपोर्ट बनवाने का प्रोसेस अब पहले से काफी आसान हो गया है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है और वह वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पुलिस स्टेशन में वेरिफिकेशन होता है इसके बाद पासपोर्ट डाक से घर आ जाता है। ये पूरा प्रोसेस 1 हफ्ते में पूरा हो जाता है। तत्काल पासपोर्ट सिर्फ 3 दिन में ही बनवा सकते है।

Passport ke liye Documents - पासपोर्ट के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए

पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले काफी डॉक्यूमेंट लगते थे लेकिन अब एक आईडी प्रूफ और एक जन्मतिथि प्रमाण पत्र लगता है और अगर पासपोर्ट ECNR बनवाना है तो कम से कम 10वीं क्लास की मार्कशीट भी देनी होती है

  1. Date of birth proof: इसमें पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी दे सकते है
  2. Address Proof: एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बिजली का बिल इत्यादि डॉक्यूमेंट दे सकते है
  3. ECNR Document: अगर आपको Non ECR या ECNR पासपोर्ट बनवाना है तो कम से कम 10 वीं क्लास की मार्कशीट भी देनी होगी

Passport Apply kaise kare - पासपोर्ट कैसे बनेगा

1.पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसमे अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा
2.इसके लिए ऑनलाइन पासपोर्ट वेबसाइट पर जा सकते है या पासपोर्ट app भी इस्तेमाल कर सकते है
3.पासपोर्ट एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद 1500 रूपये फीस भरनी होगी
4.फीस ऑनलाइन भी भर सकते है और sbi बैंक में चालान भी जमा सकते है 
5.फीस भरने के बाद पासपोर्ट ऑफिस जाने के लिए अपॉइंटमेंट लेनी होगी 
6.जो तारीख और समय चुना है उसपर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा
7.पासपोर्ट ऑफिस में एक फोटो क्लिक होगा जो पासपोर्ट पर आएगा और सिग्नेचर करने होंगे
8.पासपोर्ट ऑफिस में अपने साथ अपॉइंटमेंट स्लिप या sms साथ लेकर जाना है 
9.डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड और मार्कशीट लेकर जानी है 
10.पासपोर्ट ऑफिस का काम खत्म होने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा
11.पुलिस वेरिफिकेशन में आधार कार्ड और मार्कशीट की कॉपी देनी है 
12.इसके बाद पासपोर्ट घर आ जायेगा डाक से

ये पूरा प्रोसेस है एक नया पासपोर्ट बनवाने का। आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपके सभी डॉक्यूमेंट में आपके और आपके पिता जी के नाम की स्पेलिंग एक जैसी होनी चाहिए। अगर आपके किसी डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग mistake है तो प्रॉब्लम हो जाएगी इसलिए पहले ही उसको सही करा लीजिये

पासपोर्ट अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस इस वीडियो में स्टेप by स्टेप दिखाया गया है: Watch Video Now

ECR Vs Non ECR Passport in India?

ECR (Emigration Check Required) and Non-ECR passport in India refer to the two categories of passports based on the emigration check requirements for traveling abroad.

ECR passport holders need to undergo an emigration check for certain countries, before leaving India, if they intend to work or seek employment there.

The countries from India that fall under the category of Emigration Check Required (ECR) as per the Indian government are:

  • Afghanistan
  • Bangladesh
  • Egypt
  • Iran
  • Iraq
  • Jordan
  • Libya
  • Yemen
  • Sri Lanka
  • Sudan
  • Syria

Non-ECR passport holders do not require an emigration check and can travel freely to any country without restriction.

The type of passport is determined by the educational qualifications and job profile of the passport holder.