प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना क्या है - pm sva nidhi scheme online apply

लॉकडाउन में प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार फिर शुरू करने में मदद के लिए 'प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि' (पीएम स्वनिधि योजना-PM Swanidhi scheme) शुरू की गई है. इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को 10,000 रुपये तक लोन मुहैया कराया जाएगा.

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना क्या है - pm sva nidhi scheme online apply

केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिभर निधि (PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi “Svanidhi” का नाम भी दिया गया है। इस योजना के जरिए जो भी लोग 24 मार्च 2020 से पहले  रेहड़ी-पटरी लगाने का काम करते थे वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ  फल सब्जी, लॉन्ड्री , सैलून , रेहड़ी वाले, पटरी पर दुकान लगाने वाले और पान की दुकान लगाने वाले लोगों को दिया जाएगा। इस योजना के जरिेए यह सभी लोग सरकार से कर्ज ले सकेंगे और अपना काम फिर से शुरू कर सकेंगे। इस योजना से 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स तक फायदा पंहुचाया जाएगा। आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें के आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड हो

Street Vendor Atmanirbhar Nidhi “Svanidhi Yojana”

योजना का अधिकारिक नाम

पीएम स्वनिधि योजना

लाभार्थियों की संख्या

50 लाख

कौन होंगे लाभार्थी

रेहड़ी वाले,ठेले वाले, फेरीवाले यह सड़क के किनारे छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन

आवेदन प्रारम्भ

2 जुलाई 2020 से

स्वनिधि योजना वेबसाइट

pmsvanidhi.mohua.gov.in

योजना की घोषणा

14 मई 2020

स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन है

  • नाई की दुकानें
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद

कितना कर्ज मिल पायेगा

इस योजना के जरिए छोटे व्यापारियों को 10000 रूपए तक का कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए उन्हे किसी भी तरह कि गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी, वहा आसानी से कर्ज ले सकेंगे। साथ ही लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए लगभग 1 साल का समय दिया जाएगा। इसके अलावा कर्ज पर वसूला जाने वाला साल भर का ब्याज भी बहुत ही कम होगा हालांकि यह ब्याजा कितना होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। इस लोन को जो भी लोग समय पर चुका देंगे, उन्हे 7 फिसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में उनके खातों में ट्रांसफर कर के किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।

swanidhi yojana online registration

  1. सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा Click here
  2. वहां आपको अप्लाई फॉर लोन का आप्शन मिल जायेगा
  3. आपको पूरी डिटेल भरकर सबमिट कर देना है
  4. इसके बाद लेंडर आपको खुद कांटेक्ट करेंगे लोन देने के लिए
  5. इसके लिए फिजिकल वेरिफिकेशन भी होगा लेकिन आपको कही आना जाना नहीं पड़ेगा

स्वनिधि योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • इस योजना में लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा
  • रिजस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और कुछ जरूरी जानकारी पूछी जा सकती हैं।
  • शुरूआती साल के लिए कर्ज केवल 10000 रूपए का ही दिया जाएगा। वंही अगर कोई व्यक्ति इस कर्ज को समय से पहले चुका देता है तो उसकी अधिक लोन पाने की पात्रता बढ़ जाएगी।
  • इसके अलावा जो भी स्ट्रीट वेंडर्स इस डिजिटल पेमेंट स्वीकार करेंगे उन्हे सरकार की तरफ से कैशबैक भी दिया जाएगा। पहले पचास लेन देन करने पर अतिरिक्त पचास रूपए, अगले पचास लेन देन करने पर अतिरिक्त पचीस रुपये और अगले सौ लेन देन करने पर अतिरिक्त पचीस रुपये मिलेंगे

जरूरी