सबसे अच्छा मोबाइल किस कंपनी का आता है? - Which is best smartphone company in India

मोबाइल आजकल शौक ही नहीं एक ज़रूरत बन गया है और ये एक ऐसी चीज़ है जो रोज़ रोज़ नहीं ली जाती इसलिए शुरू में ही सोच समझ कर मोबाइल खरीदे जिससे बाद में पछताना न पड़े. इस पोस्ट में मैने आपको अपना पर्सनल experience बताया है की आपको कौन सा smartphone लेना चाहिए जिसमे सब कुछ अच्छा मिले.

सबसे अच्छा मोबाइल किस कंपनी का आता है? - Which is best smartphone company in India

मैने almost सभी कंपनी के मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल किये है, सस्ते से लेकर बहुत महंगे तक. इसलिए मैं आपको बता सकता हूँ की किस कंपनी का मोबाइल आज की तारीख में सबसे अच्छा है. मोबाइल के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है आपका बजट. जितना ज्यादा आपका बजट उतना ही अच्छा मोबाइल.

1.iPhone: सबसे अच्छा मोबाइल होता है apple कंपनी का iPhone, इसमें सब कुछ होता है, अच्छा कैमरा, अच्छी स्पीड, अच्छा लुक और ब्रांड तो है ही. iphone छोटे से लेकर बड़े तक सब अच्छे है. एक बार जो iphone ले लेता है उसके बाद उसको कोई दूसरा फ़ोन अच्छा ही नहीं लगता ये मेरा पर्सनल experience है. एक नया iphone लेने के लिए आपके पास कम से कम 30 हज़ार का बजट होना चाहिए. मेरे पास फ़िलहाल iPhone 11 Pro Max है.

2.OnePlus: दूसरे नंबर पर आता है oneplus, ये भी quality के मामले में बस iphone के नीचे आता है लेकिन और दूसरे सभी ब्रांड से ऊपर आता है, मेरे पास OnePlus Nord 5G है जो मैने 26,499 में लिया था और ये बिलकुल पैसा वसूल है, दमदार स्पीड और बेहतरीन कैमरा, awesome लुक इसको एक बेस्ट फ़ोन की category में लाता है, one plus के लिए आपके पास कम से कम 25 हज़ार का बजट होना चाहिए

3.Oppo: इसके बाद तीसरे नंबर पर आता है ओप्पो, स्पीड और कैमरा के मामले में ये भी किसी से कम नहीं है, कम बजट में आपको एक अच्छा smartphone लेना है तो ओप्पो लीजिये, मैने इसको बहुत यूज़ किया है और इसमें मुझे कभी कोई कमी नहीं लगी. ओप्पो के लिए आपका बजट कम से कम 10 हज़ार रुपये होना चाहिए

4.Redmi: कम बजट वालो के लिए सबसे बेस्ट smartphone है redmi, कम पैसो में ये अच्छा फ़ोन है. इसके लिए आपका बजट कम से कम 7 हज़ार रुपये होना चाहिए.

इसके अलावा और भी कुछ अच्छे ब्रांड है जैसे LAVA अपना नया मोबाइल लेकर आया है Lava Agni 5G और विवो के भी ठीक ठाक आते है,

कुछ लोग सोच रहे होंगे मैने सैमसंग को क्यों नहीं add किया लिस्ट में जबकि पहले मुझे सैमसंग बहुत पसंद था?

सैमसंग में अब वह बात नहीं रही जो पहले थी. स्पीड तो सैमसंग की बकवास होती ही है लेकिन अब इसके colors भी अच्छे नहीं आते, पहले ये मुझे सिर्फ colors की वजह से पसंद था पर अब बकवास colors आते है इसमें,

इसी महीने मैने सैमसंग का Samsung Galaxy A22 5G लिया और बस 18999 रुपये खराब ही गये है, वज़न इतना है जितना किसी आलू की बोरी में और quality के नाम पर कुछ नहीं है, कैमरा तो मै देख कर ही डर गया. ऑनलाइन लिया होता तो वापस कर देता पर मैने दूकान से लिया था वोह वापस नहीं लेते

सैमसंग के जो 50 हज़ार से ऊपर के मोबाइल है वोह कुछ सही है पर उतनी कीमत में तो iphone और one plus आ जायेगा